आगामी चुनाव में भा.जा.पा. एवं कांग्रेस के पांच स्थानीय प्रभारियों ने वोट के समय मुआवजे के मुद्दे को समर्थन दिया

पत्रकार वार्ता

18 सितम्बर 2018

भोपाल में यूनियन कार्बाइड हादसे के पीड़ितों के चार संगठनों ने आज एक पत्रकार वार्ता में यह दावा किया कि हादसे के लिए मुआवजे का मुद्दा आगामी चुनाव में भोपाल की 7  में से 5  विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय महत्व का होगा | पत्रकार वार्ता में शामिल भा.जा.पा. एवं कांग्रेस के पांच स्थानीय प्रभारियों ने वोट के समय मुआवजे के मुद्दे पर सभी गैस पीड़ितों को एक आवाज से बोलने की संगठनों की मांग को समर्थन दिया है |

पिछले 2 महीनों में हमने भोपाल जिले की उन पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बैठक आयोजित की है जहां गैस काण्ड के पीड़ित आज भी रहते हैं |, “गैस पीड़ितों को मुआवजा जो दिलाएगा, वोट उसी को जाएगा” हमारे इस नारे को पीड़ितों और खासकर दो मुख्य पार्टियों के स्थानीय प्रभारियों के तरफ से समर्थन मिल रहा है” यह कहा भोपाल गैस पीड़ित महिला स्टेशनरी कर्मचारी संघ की अध्यक्षा श्रीमती रशीदा बी ने |

भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष नवाब खां ने कहा “हम जिन पांच विधानसभा क्षेत्रों पर जोर लगा रहे हैं उनमे में चार क्षेत्रों में गैस पीड़ित और उनके परिवार चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा करेंगें | 94% पीड़ितों को हादसे की वजह से हुई तकलीफों के लिए मुआवजे में सिर्फ 25,000 रुपए मिले है और सभी यह मानते हैं की दोनो प्रमुख पार्टियों ने इस मुद्दे पर उनके साथ धोखा किया है |

7 साल पहले वर्तमान मुख्यमंत्री ने हर एक गैस पीड़ित को मुआवजे में कम से कम 5 लाख दिलाने का हर संभव प्रयास करने का वादा किया था | लेकिन पिछले 7 सालों में यूनियन कार्बाइड के पीड़ितों को वाजिब मुआवजा दिलवाने के लिए उन्होंने एक उंगली नहीं हिलाई | इस बार भोपाल के पांच विधानसभा क्षेत्रों के MLA पद के उम्मीदवारों को गैस पीड़ितों के सही मुआवजे के लिए काम करने के बारे में हलफनामे देना  पड़ेंगे” कहा भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एन्ड एक्शन की रचना ढिंगरा ने |

मोहल्लों में आयोजित बैठकों में हमने देखा की दोनों प्रमुख पार्टियों के स्थानीय प्रभारी जो खुद गैस पीड़ित हैं, ने सबसे पहले इस बात को सराहा कि सही मुआवजे के मुद्दे पर पार्टी से ऊपर उठ कर बात करनी चाहिए, उस रात गैस ने कोई पार्टी नहीं देखी थी, वे कहते हैं” कहा डाव कार्बाइड के खिलाफ बच्चे की साफरीन खां ने |

रशीदा बी

भोपाल गैस पीड़ित स्टेशनरी कर्मचारी संघ

9425688215

नवाब खाँ

भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा

9165347881

रचना ढींगरा, सतीनाथ षडंगी 

भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन,

9826167369

साफ्रीन खान

डावकार्बाइड के खिलाफ बच्चे

पत्रकार वार्ता में उपस्थित भाजपा व कांग्रेस के स्थानीय प्रभारी

भाजपा

काँग्रेस

श्रीमती सुरैया अंसारी, उपाध्यक्षा, महिला मोर्चा शाहजहाँनाबाद मण्डल श्री जे पी नागर, उपाध्यक्ष, जिला काँग्रेस कमिटी
श्री अब्दुल रईस खान, बूथ प्रभारी वार्ड 40 श्री साजिद अन्सारी, अध्यक्ष , जिला किसान काँग्रेस मोर्चा एवं पूर्व पार्षद
श्री विनोद कुल्हारे बूथ प्रभारी वार्ड 72
श्री सोनू मांझी बूथ प्रभारी वार्ड 15
श्री नारायण दुबे बूथ प्रभारी वार्ड 73

 

Share this:

Facebooktwitterredditmail

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.