पत्रकार वार्ता
2 अक्टूबर 2023
दिसंबर 84 के यूनियन कार्बाइड गैस हादसे के पीड़ितों के बीच काम कर रहे चार संगठनों ने आज एक पत्रकार वार्ता में गैस हादसे के आपराधिक मामले में डाव केमिकल कंपनी को भोपाल जिला अदालत के समन तामील कराने में अपनी सफलता का जश्न मनाया | उन्होंने मांग की की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) पिछले 22 सालों से एक भगोड़े अपराधी को शरण देने के लिए यूनियन कार्बाइड के मालिक अमरीकी डाव केमिकल को ऐसी सज़ा दिलवाए कि वह एक मिसाल बने |
“बहुत संभावना है कि कल, पिछले 36 सालों में पहली बार, कोई विदेशी आरोपी भोपाल गैस हादसे के आपराधिक मामले का जवाब देने के लिए अदालत में पेश होगा | भोपाल में इन्साफ के अंतर्राष्टीय मुहीम के हमारे समर्थकों की कोशिशों की वजह से अमरीकी सांसद के 12 सदस्यों द्वारा दिए गए समर्थन के कारण ही यह संभव हुआ है,” भोपाल गैस पीड़ित महिला स्टेशनरी कर्मचारी संघ की अध्यक्षा रशीदा बी ने कहा |
भोपाल गैस पीड़ित निराश्रित पेंशनभोगी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बालकृष्ण नामदेव ने कहा, ” विश्व के सबसे बड़े औद्योगिक हादसे के लिए 1987 में सी.बी.आई. ने यूनियन कार्बाइड पर गैर इरादतन ह्त्या का आरोप लगाया जिसमे 10 साल की सज़ा और जुर्माना का प्रावधान है | फरवरी 1992 में भोपाल जिला अदालत द्वारा यूनियन कार्बाइड को भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया | 2001 में यूनियन कार्बाइड को अधिग्रहित कर डाव केमिकल ने भारतीय दंड संहिता की धारा 212 के तहत 3 साल की जेल और जुर्माने का अपराध किया है | पिछले 18 साल में भोपाल जिला अदालत के 7 समन के बाद कल वे पहली बार पेश होंगे |”
“हम जानते हैं कि सी.बी.आई. ने पुष्टि की है कि यूनियन कार्बाइड के “उत्तराधिकारी” के रूप में, डाव केमिकल भोपाल जिला अदालत में हत्यारी कार्बाइड के खिलाफ लंबित आरोपों के लिए जवाबदेह है | वास्तव में कल भोपाल अदालत में पेश होने वाली कंपनी भारतीय दंड संहिता की धारा 107 के तहत अपराध के लिए उकसाने के आरोप के लिए भी जवाबदेह है क्योंकि उन्होंने 1992 के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के भारत में कार्बाइड की संपत्तियों की कुर्की के आदेश के बाद भी भारत में यूनियन कार्बाइड के उत्पादों की बिक्री के सभी साधन प्रदान किए थे,” कहते है भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा के नवाब खान |
डाव-कार्बाइड के खिलाफ बच्चों की नौशीन खान ने कहा, “एक तरह से यह बेहतर है कि यूनियन कार्बाइड नहीं बल्कि डाव केमिकल का अधिकृत प्रतिनिधि कल पेश होगा | कार्बाइड ने भारत में अपनी सम्पत्ति बेच दी है लेकिन डाव केमिकल के पास इस देश में पर्याप्त सम्पति है | भोपाल में जो अपराध हुआ है वो कंपनियों के मुनाफ़े की हफस में इंसानी जान और सेहत के प्रति आपराधिक लापरवाही का है | कुल मिलकर ‘भोपाल’ का अपराध दुनिया भर में मौत और बीमारी का प्रमुख कारण – औद्योगिक प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन दोनो कॉर्पोरेट अपराधों का प्रतिक है। सी.बी.आई. को अब समझ लेना चाहिए कि अब से पूरी दुनिया इस हादसे के आपराधिक मामले पर नज़र रखेगी |”
ज्ञात्वय है कि भोपाल गैस हादसे के आपराधिक मामले में सी.बी. आई.(अभियोजन) के सहायता बतौर फरवरी 2004 में भोपाल ग्रुप फॉर इनफार्मेशन एन्ड एक्शन द्वारा दायर आवेदन का ही यह परिणाम है कि द डाव केमिकल कम्पनी (TDCC)-यूएसए कल भोपाल जिला अदालत में पेश होगी |
रशीदा बी
भोपाल गैस पीड़ित स्टेशनरी कर्मचारी संघ 8827218215 |
नवाब खाँ, नसरीन बी
भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा 8717945791 |
बालकृष्ण नामदेव
भोपाल गैस पीड़ित निराश्रित पेंशनभोगी संघर्ष मोर्चा, 9826345423 |
नौशीन खान
डाव-कार्बाइड के खिलाफ बच्चे 9713975671 |
Share this:



