भोपाल में हादसे की 33वीं बरसी के अवसर पर साइकड़ों गैस पीड़ितों ने मशाल रैली निकाली

प्रेस विज्ञप्ति

2 दिसंबर 2017

भोपाल में यूनियन कार्बाइड गैस हादसे की 33वीं बरसी के अवसर पर साइकड़ों गैस पीड़ितों ने यूनियन कार्बाइड कारखाने के सामने गैस पीड़ित माता की मूर्ति तक मशाल रैली निकाली | रैली के अंत मे उन्होनेगैस कांड की वजह से मारे गए लोगो को श्राद्धांजली अर्पित की | कार्बाइड कारखाने के पास के मोहल्लॉ, जहां का भूजल जहरीले कचरे की वजह से प्रदूषित हो गया है, के रहवासी भी रैली मे शामिल हुए |

रैली का आयोजन करने वाले पीड़ितों के पाँच संगठनों भोपाल गैस पीड़ित महिला स्टेशनरी कर्मचारी संघ, भोपाल गैस पीड़ित निराश्रित पेंशनभोगी संघर्ष मोर्चा, भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा, डाव-कार्बाइड के खिलाफ बच्चे, एवं भोपाल ग्रुप फॉर इन्फोर्मेशन एंड एक्शन ने सभी गैस पीड़ितों को सही मुआवजा, पुनर्वास, सही इलाज,पर्यावरणीय प्रदूषण की सफाई तथा यूनियन कार्बाइड और डाव केमिकल की सज़ा की मांगे की |

रशीदा बी

भोपाल गैस पीड़ित स्टेशनरी कर्मचारी संघ

9425688215

बालकृष्ण नामदेव

भोपाल गैस पीड़ित निराश्रित पेंशनभोगी संघर्ष मोर्चा, 9826345423

नवाब खाँ

भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा

रचना ढींगरा, सतीनाथ षडंगी 

भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन,

9826167369

सरिता मालवीय

डावकार्बाइड के खिलाफ बच्चे

7974784081

 

Share this:

Facebooktwitterredditmail

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.