यूनियन कार्बाइड गैस काण्ड की 37 वीं बरसी पर भोपाल पीड़ितों की मांगे

1. इन्साफ

  • गैस काण्ड के हर पीड़ित को यूनियन कार्बाइड और डाव केमिकल कम्पनी से कम से कम 8 लाख रुपया मुआवज़ा दिलाया जाए |
  • गैस पीड़ितों के हर बच्चे के स्वास्थ्य को पहुँचे नुकसान के लिए यूनियन कार्बाइड और डाव केमिकल कम्पनी से कम से कम 2 लाख रुपया मुआवज़ा दिलाए |
  • ज़हरीले भूजल से पीड़ित हर रहवासी के स्वास्थ्य को पहुँचे नुकसान के लिए यूनियन कार्बाइड और डाव केमिकल कम्पनी से कम से कम 2 लाख रुपया मुआवज़ा दिलाए |
  • डाव केमिकल का इस देश में  कारोबार तब तक के लिए बन्द करें जब तक कि कम्पनी भोपाल जिला अदालत से जारी सम्मन का पालन करते हुए आपराधिक प्रकरण में पेश नहीं होती | गैस काण्ड पर जारी आपराधिक मामले में सी बी आई जल्द से जल्द यूनियन कार्बाइड कम्पनी के नुमाइन्दे जॉन मैक्डोनाल्ड को पेश करे |

2. इलाज और शोध

  • गैस पीड़ितों के लिए बने अस्पतालों में इलाज का सही तरीका अपनाया जाए ताकि दवाओं से आराम मिले न कि शरीर को नुकसान पहुँचे |
  • ज़हरीले भूजल से पीड़ित रहवासियों को गैस पीड़ितों के लिए बने अस्पतालों में मुफ्त इलाज दिया जाए |
  • गैस पीड़ित आबादी में जन्म, मृत्यु और जन्मजात विकृतियों के पंजीकरण के लिए विशेष व्यवस्था की जाए |
  • निरेह द्वारा गैस और ज़हरीले भूजल से पीड़ित इन्सानों के स्वास्थ्य पर जो शोध कार्य बन्द कर दिए गए हैं उन्हें चालू किया जाए |

3. रोज़गार और पेन्शन

  • गैस पीड़ितों और उनके बच्चों को रोज़गार दिलाने के लिए आवंटित करोड़ों रुपयों का इस्तेमाल कर जल्द से जल्द रोज़गार दिलाया जाए |
  • गैस पीड़ित विधवा पेन्शन से अकारण वंचित महिलाओं को तत्काल 1000 रुपए प्रति महिना  पेन्शन दिलाई जाए |

4. ज़हर सफाई

  • प्रदेश सरकार से लीज़ की शर्तों के मुताबिक़ डाव केमिकल कम्पनी को भोपाल के मिट्टी पानी की ज़हर सफाई करने के लिए मजबूर किया जाए |
  • प्रदेश सरकार स्मारक बनाने का काम तब तक रोक कर रखे जब तक कि ज़हर सफाई का काम पूरा नहीं हो जाता |
  • कार्बाइड कारखाने के पीछे ज़हरीले तालाब में सिंघाड़े उगाने और मछली पालने के खतरनाक काम पर स्थाई रोक लगाई जाए |
रशीदा बी

भोपाल गैस पीड़ित स्टेशनरी कर्मचारी संघ

9425688215

नवाब खाँ एवं शहजादी बी

भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा

7441193309

रचना ढिंगरा,

भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन,

9826167369

नौशीन खान

डावकार्बाइड के खिलाफ बच्चे

 

Read the demands in English

Share this:

Facebooktwitterredditmail

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.