हादसे के पीड़ितों ने आशा व्यक्त की कि गैस राहत मंत्री अपने चुनावी समर्थन पर बयान दें

पत्रकार वार्ता
25 फरवरी 2019

भोपाल में यूनियन कार्बाइड हादसे के पीड़ितों के संगठनों के नेताओं ने आज एक पत्रकार वार्ता में यह घोषणा की कि वह कल गैस राहत मंत्री से मिलने के लिए  नीलम पार्क में इंतजार करेंगे | उन्होंने आशा व्यक्त की कि मंत्री महोदय 1000 हज़ार से ज्यादा पीड़ितों को कल 11 से 5 बजे के बीच, हर गैस पीड़ित को मुआवजे में 5 लाख रूपए देने के बारे में, अपना बयान देंगे |  संगठनों ने इस कार्यक्रम का नाम इंतजार-ए-इन्साफ रखा है |

भोपाल गैस पीड़ित महिला स्टेशनरी कर्मचारी संघ की अध्यक्षा, रशीदा बी ने कहा, “हर गैस पीड़ित को 5 लाख रूपए मुआवजा की हमारी पुरानी मांग के बारे में आरिफ भाई को बताने के लिए हमने समय माँगा था | चुनाव से पहले उन्होंने इस मांग का पूरी तरह से समर्थन किया था | आरिफ भाई ने कहा है कि आप 500 गैस पीड़ितों को इकट्ठा कर लो और मै खुद आकर आपसे बात करूंगा | हमारे पास तो इस बातचीत की रिकार्डिंग भी है |”

“नवम्बर 2018 के चुनाव के पहले श्री अकील ने विशेष रूप से हर गैस पीड़ित को 5 लाख रुपए मुआवजे की मांग को समर्थन दिया था और इसके सुबूत भी हमारे पास मौजूद हैं | अब हम यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने उन पीड़ितों को “5 लाख रुपए-उनका वाजिब हक़”  मुआवजे में दिलाने के लिए क्या किया है , जिन्हे मुआवजे में अब तक मात्र 25,000 मिले है”, कहा भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा के नवाब खां  ने.

भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एन्ड एक्शन की रचना ढिंगरा ने कहा कि “मंत्री महोदय को यह चाहिए कि वे अविलम्व  गैस काण्ड के अतिरिक्त मुआवजा के लिए दायर सुधार याचिका में मौतों और बीमारियों के आंकड़े सुधारने के निर्देश अविलम्व जारी करें | “सर्वोच्च न्यायालय में अप्रैल माह में इस याचिका पर सुनवाई होनी है और याचिका में सुधार की प्रक्रिया अभी से शुरू करनी पड़ेगी” |

“हमने आशा की थी कि नव-निर्वाचित सरकार पुरानी से ज्यादा संवेदनशील होगी पर इस बारे में हम हताश हुए हैं | मुख्य सचिव और माननीय मंत्री को लिखी गई हमारी चिट्ठियों का आज तक कोई जवाब नहीं मिला है | हम आशा करते  हैं कि  मंत्री महोदय कल आएँगे और सार्वजनिक रूप से अपने चुनाव-पूर्व वादों पर अमल करने के बारे में अपना बयान गैस पीड़ितों के सामने रखेंगे”, कहा डाव-कार्बाइड के खिलाफ बच्चे के नौशीन खान ने |

रशीदा बी

भोपाल गैस पीड़ित स्टेशनरी कर्मचारी संघ

9425688215

नवाब खाँ

भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा

9165347881

रचना ढींगरा, सतीनाथ षडंगी 

भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन,

9826167369

नौशीन खान 

डावकार्बाइड के खिलाफ बच्चे

7987353953

Share this:

Facebooktwitterredditmail

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.