32वीं बरसी के अवसर पर साइकड़ों गैस पीड़ितों ने यूनियन कार्बाइड कारखाने के सामने गैस पीड़ित माता की मूर्ति तक मशाल रैली निकाली

प्रेस विज्ञप्ति

2 दिसंबर 2016

भोपाल में यूनियन कार्बाइड गैस हादसे की 32वीं बरसी के अवसर पर साइकड़ों गैस पीड़ितों ने यूनियन कार्बाइड कारखाने के सामने गैस पीड़ित माता की मूर्ति तक मशाल रैली निकाली | रैली के अंत मे उन्होनेगैस कांड की वजह से मारे गए लोगो को श्राद्धांजली अर्पित की | कार्बाइड कारखाने के पास के मोहल्लॉ, जहां का भूजल जहरीले कचरे की वजह से प्रदूषित हो गया है, के रहवासी भी रैली मे शामिल हुए |

img_6887 fullsizerender2 fullsizerender photo_2016-12-02_22-01-24 photo_2016-12-02_21-52-32

रैली का आयोजन करने वाले पीड़ितों के पाँच संगठनों भोपाल गैस पीड़ित महिला स्टेशनरी कर्मचारी संघ, भोपाल गैस पीड़ित निराश्रित पेंशनभोगी संघर्ष मोर्चा, भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा, डाव-कार्बाइड के खिलाफ बच्चे, एवं भोपाल ग्रुप फॉर इन्फोर्मेशन एंड एक्शन ने सभी गैस पीड़ितों को सही मुआवजा, पर्यावरणीय प्रदूषण की सफाई तथा यूनियन कार्बाइड और डाव केमिकल की सज़ा की मांगे की |

संगठनों ने कहा की केंद्र की वर्तमान सरकार ने अपराधी अमरीकी कंपनियों के हित साधने मे पिछली सरकारों को पीछे छोड़ दिया है | पिछले साल सीबीआई ने भारतीय शाखा डाव अग्रो साइंसेस को रिशवत देने के आपराधिक मामले से हटा दिया | यह एक बहुत मजबूत मामला था क्योंकि अमरीकी सिक्यूरेटी एंड एक्सचेंज कमीशन के सामने इस अपराध को स्वीकार कर लिया था फिर भी प्रधानमंत्री के निर्देश पर काम करने वाली सीबीआई ने उन्हे मामले से निकल जाने दिया, कहते है भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन के सतीनाथ षडंगी |

रशीदा बी
भोपाल गैस पीड़ित स्टेशनरी
कर्मचारी संघ
9425688215
बालकृष्ण नामदेव
भोपाल गैस पीड़ित
निराश्रित पेंशनभोगी संघर्ष
मोर्चा, 9826345423
नवाब खाँ
भोपाल गैस पीड़ित
महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा
9165347881
रचना ढींगरा, सतीनाथ षडंगी
भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन
एंड एक्शन,
9826167369
साफरीन ख़ान
डाव-कार्बाइड के
खिलाफ बच्चे

English Press Release

Share this:

Facebooktwitterredditmail

One thought on “32वीं बरसी के अवसर पर साइकड़ों गैस पीड़ितों ने यूनियन कार्बाइड कारखाने के सामने गैस पीड़ित माता की मूर्ति तक मशाल रैली निकाली”

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.