भोपाल में यूनियन कार्बाइड गैस हादसे के सैंकड़ों पीड़ितों ने आज दिन भर धरना देकर प्रदेश सरकार से यह माँग की कि वह गैस काण्ड की वजह से पहुँची नुकसान को छुपाकर अतिरिक्त मुआवज़े के मामले में सर्वोच्च न्यायालय को गुमराह करना बंद करे | चार स्थानीय संगठनों द्वारा आयोजित धरने में पीड़ितों ने प्रदेश सरकार से यह माँग की कि वह उस सुधार याचिका में गैस हादसे की वजह से हुई मौतों और बीमारियों के आँकड़ें सुधारे जिसकी सर्वोच्च न्यायालय में जल्द सुनवाई होनेवाली है |
भोपाल में यूनियन कार्बाइड हादसे के पीड़ितों के संगठनों के नेताओं ने आज एक पत्रकार वार्ता में यह घोषणा की कि वह कल गैस राहत मंत्री से मिलने के लिए नीलम पार्क में इंतजार करेंगे | उन्होंने आशा व्यक्त की कि मंत्री महोदय 1000 हज़ार से ज्यादा पीड़ितों को कल 11 से 5 बजे के बीच, हर गैस पीड़ित को मुआवजे में 5 लाख रूपए देने के बारे में, अपना बयान देंगे | संगठनों ने इस कार्यक्रम का नाम इंतजार-ए-इन्साफ रखा है |
At a Press Conference today leaders of four organizations of the survivors of the Union Carbide disaster in Bhopal announced that they will be waiting tomorrow at Neelam Park for the Minister of Bhopal Gas Relief to meet with them. They expect that the Minister will speak on the issue of Rs. 5 lakhs as compensation for the gas disaster to each survivor, while addressing over 1000 survivors who will await his arrival from 11 AM to 5 PM at Neelam Park as part of their “Intezaar-E-Insaf” (Waiting for Justice) programme.
भोपाल में यूनियन कार्बाइड हादसे के पीड़ितों के चार संगठनों ने आज एक पत्रकार वार्ता में यह दावा किया कि हादसे के लिए मुआवजे का मुद्दा आगामी चुनाव में भोपाल की 7 में से 5 विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय महत्व का होगा | पत्रकार वार्ता में शामिल भा.जा.पा. एवं कांग्रेस के पांच स्थानीय प्रभारियों ने वोट के समय मुआवजे के मुद्दे पर सभी गैस पीड़ितों को एक आवाज से बोलने की संगठनों की मांग को समर्थन दिया है |
At a press conference today, four organizations of survivors of the Union Carbide disaster in Bhopal claimed that compensation for the disaster would be a central issue in the ensuing elections in 5 out of 7 Bhopal constituencies. Five local officials of BJP and Indian National Congress present at the press conference supported the organisations’ call to all survivors of the disaster to remain united on the issue of compensation when casting their votes in a few months.